छात्र का शपथ-पत्र
मै.................................................. इस संस्था......................................की कक्षा का नियमित छात्र/छात्रा हँूँ। मै आज दिनाँक.......................को शपथ पूर्वक निम्रलिखित नियमों एवं शर्तों को स्वेच्छा से स्वीकार करता/करती हँू।
१. छात्र को प्रवेश के समय पिता/अभिभावक/पालक को साथ लाना अनिवार्य है।
२. सिलिंग स्कूल के छात्र/छात्राओं को स्कूल अनुशासन और आचार संहिता का पालन करना होगा। प्राचार्य के निर्देशों और विद्यालय प्रबंधन के नियमों का पालन न करने की स्थिति में स्कूल से निष्कासन जैसा कोई भी दण्ड दिया जा सकता है।
३. छात्र/छात्राओं को अपने गुरूजनों के प्रति भी आदर और सद्भाव के साथ व्यवहार करना होगा।
४. रचनात्मक गतिविधियों से छात्र को सदा जुड़े रहना होगा।
५. छात्रों को किसी भी असामजिक तत्व के साथ संबंध बनाने व विद्यालय परिसर में ऐसे तत्वों को प्रवेश कराने का दोषी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही कर दण्डित किया जायेगा।
६. विद्यालय समय में नियमित रूप से से पूरे समय तक उपस्थित रहना होगा। (आकस्मिक कार्य आने पर अभिभावक का पत्र प्रस्तुत करने से अवकाश मिलेगा)।
७. विद्यालय की सम्पत्ति या सामग्री को हानि पहँुचाने वाले छात्र को भी कठोर दण्ड दिया जावेगा साथ ही उसे होने वाली क्षति की पूर्ति भी होगी।
८. विद्यालय में किसी भी परीक्षा में छात्रों द्वारा अनुचित साधनों का उपयोग पूर्णत: वर्जित है। ऐसा करने पर ऐसे छात्र/छात्राओं को नियमानुसार परीक्षा में बैठने से वंचित किया जायेगा तथा अन्य कानूनी कार्यवाही भी की जावेगी। इसका पूर्ण दायित्व छात्र का होगा। छात्र इसका विशेष ध्यान रखें।
९. विद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाएँ एवं टेस्ट प्रत्येक छात्र/छात्रा के लिये अनिवार्य है। किसी आवश्यक कारण से अनुपस्थित रहने की स्थिति की सूचना प्राचार्य को विषय प्राध्यापक के माध्यम से लिखिति में देना होगी।
१०. छात्रों द्वारा विद्यालय के हितों के विरूद्ध कोई कार्य करने पर कठोर कार्यवाही की जावेगी।
११. विद्यालय द्वारा छात्र से संबंधित मांगी गई जानकारी में यह अपेक्षा की जाती है कि छात्र सत्य व त्रूटिरहित जानकारी प्रदान करेगा। उपर्युक्त में से किसी भी नियम का अगर मेरे द्वारा उल्लंघन किया जाता है है तो मै विद्यालय समिति द्वारा दिये गये किसी भी प्रकार के दण्ड को स्वीकार करने व क्षतिपूर्ति करने के लिये सहमत हँू।
दिनॉंक स्थान
छात्र के हस्ताक्षर नाम कक्षा
पिता/पालक का घोषणा-पत्र
मै...............................................सीलिंग स्कूल के कक्षा............................के विद्यार्थी (नाम)...................................................का...............................................(छात्र से संबंधी हँू, मैने उपर्युक्त सभी नियमों एवं शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ लिया है व इनसे पूर्णत: सहमत हँू। छात्र/छात्रा द्वारा किसी भी नियम का उल्लघंन करने पर पूर्णरूप से उत्तरदायित्व हमारा होगा एवं विद्यालय प्रबंध समिति जो भी कार्यवाही या दण्ड निर्धारित करेगी वह हम पर बंधनकारी एवं मान्य होगा।
पालक के हस्ताक्षर
download .cdr file